उज्जैन: इंगोरिया पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, पति निकला पत्नी का हत्यारा

उज्जैन: इंगोरिया पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, पति निकला पत्नी का हत्यारा

उज्जैन। उज्जैन जिले के थाना इंगोरिया क्षेत्र में एक महिला की गला दबाकर हत्या के अंधे प्रकरण का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल, एवं अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र परमार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सारस्वत के नेतृत्व में की गई।

घटना का विवरण:
दिनांक 17 मई 2025 को फरियादी कनीराम पिता भैरूलाल, निवासी ग्राम बलेड़ी, ने थाना इंगोरिया पर सूचना दी कि उसकी बहू सपना घर में मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 26/2025, धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच प्रारंभ की और सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा को जांच का जिम्मा सौंपा गया।

मौत नहीं, थी हत्या:
महिला से संबंधित मामला होने के कारण एफएसएल अधिकारी शकुंतला गवली ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक साक्ष्य एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि सपना की गला दबाकर हत्या की गई थी।

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा:
तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि सपना का पति काशीराम, जो पिछले डेढ़-दो वर्षों से पत्नी से अलग रह रहा था, घटना वाली रात यानी 16 मई को रात करीब 9:30 बजे अचानक घर आया था। आपसी विवाद और चरित्र को लेकर संदेह के चलते दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई, जिसके बाद काशीराम ने गला दबाकर सपना की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए आरोपी काशीराम को ग्राम रुपाहेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 19 मई 2025 को न्यायालय बड़नगर में पेश किया जाएगा।

आरोपी का विवरण:

  • नाम: काशीराम पिता कनीराम

  • उम्र: 41 वर्ष

  • जाति: चर्मकार

  • निवासी: ग्राम बलेड़ी, थाना इंगोरिया, जिला उज्जैन

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है, जिसने एक अंधे हत्या प्रकरण का शीघ्र खुलासा कर न्याय की दिशा में मजबूत कदम उठाया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment