उज्जैन। देवासगेट पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है

उज्जैन में अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार 🚔

उज्जैन। देवासगेट पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो 130 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।


👮‍♀️ कार्रवाई ऐसे हुई

  • देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चामुंडा चौराहा स्थित नगर वन में उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है।

  • पुलिस मौके पर पहुंची तो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा।

  • तेज दौड़ में वह गिरकर घायल हो गया और पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।


🧾 आरोपी की पहचान

  • नाम: संजू चना उर्फ संजय गुप्ता

  • पिता: शीतल प्रसाद गुप्ता

  • निवासी: दौलतगंज सब्ज़ी मंडी के पास

  • आरोपी पर पहले से एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज था और वह फरार चल रहा था।

  • उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


➡️ आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment