उज्जैन। ईदगाह के पास कब्रिस्तान के सामने से निकलने की बात पर हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष घायल हो गये थे, चरक भवन उपचार के लिये पहुंचे तो वहां भी आमना-सामना हो गया। हंगामा होता देख सुरक्षा में तैनात बाउंसरों ने दोनों पक्षों को रोका। एक पक्ष की ओर से पुलिस ने मारपीट कर रूपयों की मांग करने का प्रकरण दर्ज किया है।
दुर्गा कालोनी में रहने वाला राजू पिता ओमप्रकाश सोलंकी अपने भाई विजय के घर तिरूपति सैफरान कालोनी गया था। जहां से रात में वह भाई के 2 बच्चों श्रेय और प्रणित को लेकर अपने घर आ रहा था। ईदगाह के पास कब्रिस्तान के सामने उसे मोनू उर्फ मोना उर्फ मुज्जफर पिता आसिफ शाहन ने रोक लिया और रास्ते से निकलने की बात पर रूपयों की मांग करने लगा। दोनों के बीच विवाद होने लगा। राजू ने अपने परिवार को बुला लिया। वहीं मोनू उर्फ मोना के भाई शाहरूख, मलिक, खालिद भी आ गये। दोनों ओर से मारपीट हुई। जिसमें राजू उसके पिता ओमप्रकाश और मां शार्मिला के साथ भाई विजय को चोंट लगी। दूसरे पक्ष के 2 लोगों को चोंट आई थी। सभी चरक अस्पताल पहुंचे। जहां फिर से आमना-सामना हो गया। हंगामा होता देख सुरक्षा में तैनात बाउंसर आ गये। विवाद कर रहा मोनू उर्फ मोना का पक्ष अस्पताल से भाग निकला। मामले की जानकारी लगने पर चिमनगंज थाना पुलिस ने राजू सोलंकी के बयान दर्ज कर मारपीट करने वालों के खिलाफ रूपयों की मांग करने का प्रकरण दर्ज किया है।
