इन्फ्लूएंसर और पुलिसकर्मी के बीच विवाद:इन्फ्लूएंसर्स ने हेड कांस्टेबल को घेरा, बोले-थप्पड़ मार दूंगा; माफी नहीं मांगी तो ठीक नहीं होगा

इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें पुलिस कर्मी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के बीच विवाद चल रहा है। वीडियो में खुद को इन्फ्लूएंसर बताने वाला सोनू हीरानगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल खेम सिंह को थप्पड़ मारने और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दे रहा है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।मामला मंगलवार रात का है। हीरानगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 स्थित जंगल कैफे के बाहर बनी नर्सरी में एक कार (MP09-CU-4222) अनियंत्रित होकर घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में सवार तीन युवक नशे में थे। कार ने नर्सरी के बाहर खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा था। भीड़ जमा होने पर कार सवार युवक मौके से भाग निकले, जबकि ड्राइवर राहुल घायल हो गया। कार के भीतर से शराब की बोतलें भी बरामद होने की बात सामने आई है।माफी मांगने के लिए हेड कांस्टेबल पर दबाव बनाया-हादसे की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल खेम सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान वहां मौजूद इन्फ्लूएंसर सोनू के साथ उनकी कहासुनी हो गई। सोनू ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन्फ्लूएंसर खुद ही पुलिसकर्मियों पर दबाव बना रहा था। बहस के दौरान सोनू ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की धमकी दी और साथियों के साथ मिलकर माफी मांगने का दबाव बनाया।उसका कहना था कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। उसके एक करोड़ फॉलोअर्स हैं। माफ नहीं मांगने महंगा पड़ जाएगा। हालांकि पुलिसकर्मी बार-बार कार के घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने की बात कर रहे थे।पहले भी विवादों में रहा जंगल रेस्टोरेंट-बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी जंगल रेस्टोरेंट में शहरभर के इन्फ्लूएंसर्स ने एक नाइट पार्टी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था। अब हेड कांस्टेबल के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी इन्फ्लूएंसर के रवैये की आलोचना हो रही है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment