आगरा-मुंबई हाईवे पर कंटेनर से टक्कर के बाद उठा धुआं, ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल
ब्रह्मास्त्र पीथमपुर
इंदौर से पुणे जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी।
हादसा पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर रविवार रात करीब सवा 8 बजे हुआ। बस करीब 7 बजे इंदौर से पुणे के लिए निकली थी। जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे। अच्छी बात ये रही कि वक्त रहते सभी बस से नीचे उतर गए। हालांकि ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला और ड्राइवर की हालत गंभीर है।
बस आगे खड़े कंटेनर से टकराई- बस के कंडक्टर जीतू राठौड़ ने बताया कि हाईवे पर एक कंटेनर में से उठ रहे धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इससे अचानक ब्रेक लगाने पड़े और बस कंटेनर के पीछे से टकरा गई। जिससे बस में आग लग गई।
