उज्जैन। धार्मिक नगरी में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद अवैध कारोबार के मामले सामने आने लगे है। मंगलवार-बुधवार रात पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जीवनपुर खेड़ा मार्ग पर घेराबंदी की और कार को रोक तलाशी ली। जिसमें देशी शराब के छह पेटी रखी होना सामने आया। चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पंवासा थाना प्रभारी गमरसिंह मंडलोई ने बताया कि रात में खबर मिली थी कि लालपुर रोड से श्री सिंथेटिक्स की ओर कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 2184 आ रही है। जिसमें अवैध शराब भरी है। रात डेढ़ बजे एएसआई एम.एस. अलावा, प्रधान आरक्षक अब्दुल रहीम के साथ घेराबंदी की गई। नौलखी पार्क पार्क के पास जीवनपुर खेड़ा मार्ग पर कार को रोका गया। चालक श्रेयश पिता सुभाष राव अवार्ड 36 वर्ष निवासी गायत्रीनगर आगररोड को हिरासत में लिया गया और तलाशी ली गई। कार में 6 पेटी देशी शराब की रखी होना पाई गई। पूछताछ करने पर शराब परिवहन के दस्तावेज होना सामने नहीं आये। थाना प्रभारी के अनुसार कार के साथ शराब को जप्त कर चालक को थाने लाया गया। मामले में आबकारी एक्ट अधिनयिम का प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त शराब की कीमत 33 हजार और कार की 6 लाख होना पाई गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब बेचने के लिये इंदौर से लाना कबूल किया है। जिसे बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।
इधर बुलेरो में रखी मिली शराब
महिदपुररोड थाना पुलिस ने मंगलवार-बुधवार रात 12 बजे सगवाली बस स्टेंड पर चैकिंग के दौरान बुलेरो पिकअप को रोक तलाशी ली। पिछली सीट के नीचे रखी 3 पेटी देशी शराब की बरामद हो गई। एएसआई राजेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि बुलेरो चालक भारत पिता प्रभुसिंह परिहार निवासी छज्जूखड़ी राघवी को हिरासत में लिया गया। बुलेरो के साथ शराब जप्त की गई है। शराब की कीमत 12 हजार रूपये होना सामने आई है। भारतसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
