इंदौर सहित मध्यप्रदेश में खून पसीने की कमाई लूट ली भू-माफियाओं ने, खून के आंसू पोंछ दो मोदी जी

माउंटेन व्यू के ठगाए ग्राहक की प्रधानमंत्री से जोरदार अपील, मोदी जी, ….. इंदौर सहित मप्र को भू-माफियाओं के चुंगल से बचाओ, शासन-प्रशासन को भी घोलकर पी गए भू-माफिया

ब्रह्मास्त्र इंदौर

आज इंदौर में अधिकतर भू-माफिया भाजपा की आड़ लेकर आम जनता को अपने जाल में फंसा रहे हैं। पिछले एक वर्ष से पुलिस और प्रशासन को माउंटेन व्यू के ग्राहक सैकड़ों आवेदन कार्यवाही करने को लेकर दे चुके हैं।

इसके बावजूद भी बाणगंगा थाने से लेकर प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। तमाम कोशिश के बाद भी भू-माफिया कैलाश शर्मा, दलाल कविता महाजन के साथ अन्य लोग खुलेआम आज भी लोगों को लूट रहे हैं।

इसी हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। उसके पूर्व सभी लोग उनसे यह गुहार लगा रहे हैं कि आखिर कब उन्हें न्याय मिलेगा। अरविंदो के समीप बने साईं नाथ बिल्डर्स की फर्जी दुकान बंद होगी। हद तो तब हो गई उक्त आरोपी अपने आप को भाजपा नेता बताकर लोगों को डराने और धमकाने का भी कार्य कर रहा है।

पुलिस भी भाजपा नेता से मिली हुई
वहीं कई लोगों को गुमराह कर फर्जी चेक देकर उन्हें फंसाने की कोशिश भी कर रहा है। कोरोना के पहले प्रोजेक्ट शुरू होते ही ग्राहकों ने अपने सपनों के आशियाने को खरादने के लिए लाखों रुपए दिए थे। इस पेसों को कैलाश शर्मा और कविता महाजन खा गए और आज तक प्रोजेक्ट अधूरे पड़े होकर केवल धूल खा रहे हैं। बाणगंगा थाने की पुलिस भी उक्त भाजपा नेता से मिली हुई है, जिसके कारण ग्राहकों की सुनवाई भी नहीं हो पा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment