इंदौर में GACC कॉलेज में हंगामा: NSUI नेता अमन पटवारी पर तोड़फोड़ का केस
इंदौर | 12 अगस्त 2025
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (GACC) में सोमवार को एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थक और एनएसयूआई नेता अमन पटवारी ने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने प्राचार्य कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ की, घास फेंकी और खिड़की के कांच तोड़ दिए।
FIR दर्ज
कॉलेज प्रशासन ने अमन पटवारी और अन्य पर तोड़फोड़, धमकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रशासन का कहना है कि सभी सबूत, जिनमें CCTV फुटेज भी शामिल है, सुरक्षित रखे गए हैं।
घटना का विवरण
-
अमन पटवारी और उनके साथी बिना अनुमति के प्रशासनिक भवन में घुसे।
-
प्राचार्य कक्ष का ताला और कांच तोड़कर भीतर घास फैलाई।
-
हंगामा करीब एक घंटे तक चला, जिससे कॉलेज में अव्यवस्था और भय का माहौल बन गया।
अमन पटवारी का पक्ष
अमन पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा— “बहरों को सुनाने के लिए धमाका करना जरूरी होता है।” उनका आरोप है कि कॉलेज परिसर में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है और घास-झाड़ियों के कारण कीड़े-मकोड़ों का खतरा है। उन्होंने दावा किया कि वह तीन साल से इस मुद्दे पर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
