इंदौर में 5 करोड़ 70 लाख की ठगी का मामला

इंदौर में 5 करोड़ 70 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने मुंबई निवासी पति-पत्नी गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की।

कैसे हुई ठगी

पीड़ितों में रेखा सोलंकी, रामपाल पाल, हेमंत कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में गुलाम से परिचय हुआ था। उसने सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया नाम की कंपनी बनाकर निवेशकों को 5% ब्याज देने का लालच दिया और करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करवाए। आगे जाकर प्रॉफिट 15-20% तक बढ़ने और 4 माह में रकम दोगुनी करने का झांसा भी दिया गया।

गुलाम और प्रियंका ने अलग-अलग खातों और यहां तक कि रिश्तेदारों के खातों में भी निवेशकों से लिए गए रुपए जमा कराए। शुरुआत में रकम चेक और आरटीजीएस से ली गई।

कैसे फंसे लोग

रेखा सोलंकी ने बताया कि उसका गुलाम से परिचय बेंगलुरु के कुलबर्गा में एक सहकारी संस्था की ओपनिंग के दौरान हुआ था। इसके बाद गुलाम ने मुंबई में अपना ऑफिस होने की बात कहकर कई और लोगों को भी निवेश के लिए राजी कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

जब पैसे वापस नहीं मिले तो पीड़ितों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका पर एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

👉 यह मामला निवेशकों को फिर से सतर्क करता है कि ऊंचे मुनाफे का लालच देकर की जाने वाली स्कीमें अक्सर धोखाधड़ी होती हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment