इंदौर में 14 साल की छात्रा ने की आत्महत्या
परेशान कर रहे युवक की वजह से तनाव में थी, परिजनों ने पहले भी की थी पुलिस से शिकायत
इंदौर | 11 जुलाई 2025
इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में एक 14 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
📍 कैसे हुआ हादसा?
दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद छात्रा अपनी बहनों के साथ बाहर गई थी। शाम को वह ऊपर वाले कमरे में चली गई। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आई तो बड़ी बहन ने जाकर देखा — छात्रा फंदे से लटकी हुई थी।
परिजन तुरंत उसे आरके हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🚨 पहले से परेशान कर रहा था युवक
मृतका के रिश्तेदार गोपी ने बताया कि गली में रहने वाला एक युवक स्कूल आते-जाते उसे लगातार परेशान कर रहा था। परिजनों ने तीन महीने पहले भंवरकुआ थाने में महिला पुलिस अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत दी थी। उस समय पुलिस ने आरोपी युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया, लेकिन उसने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं।
परिजन बोले: “बच्ची तनाव में थी… शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।”
🔍 पुलिस जांच में क्या निकला?
-
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
-
मोबाइल जब्त किया गया है, अब तक कोई संदिग्ध चैट या पोस्ट नहीं मिली
-
पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है
-
छात्रा के माता-पिता घर पर नहीं थे, वे रसोई का काम करते हैं
💬 सवाल उठते हैं…
❓ जब परिजनों ने पहले से शिकायत दी थी, तो आरोपी पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
❓ नाबालिग बच्ची को मानसिक सुरक्षा देने में सिस्टम नाकाम क्यों रहा?
❓ जब तक घटना नहीं होती, क्या पुलिस ‘समझाइश’ देकर हर मामले को टालती रहेगी?
🙏 एक मासूम की चुप चीख…
इस घटना ने फिर से समाज और सिस्टम के सामने बालिकाओं की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और प्रशासन की संवेदनशीलता को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। आज एक बच्ची की चुप चीख पूरे समाज की ज़िम्मेदारी को झकझोर रही है।
📲 #IndoreNews #GirlSuicide #StudentMentalHealth #JusticeForChild #FactualXpress #IndoreCrime #SafetyForGirls
