इंदौर में हवाई रेस्टोरेंट को नहीं मिली अनुमति
नगर निगम ने लाइसेंस किया कैंसिल, 160 फीट ऊंचाई पर ‘एयर डाइन’ शुरू करने की थी योजना
इंदौर। शहर में बायपास पर फीनिक्स सिटाडेल के पास झालरिया क्षेत्र में बनने वाले हवाई रेस्टोरेंट (एयर डाइन) को नगर निगम की अनुमति नहीं मिली है। कंपनी ने इसके संचालन के लिए लाइसेंस का आवेदन किया था, जिसे निगम ने निरस्त कर दिया।
इस रेस्टोरेंट को जमीन से 160 फीट ऊंचाई पर क्रेन की मदद से हवा में शुरू करने की योजना थी। सोशल मीडिया पर बीते दिनों से इस रेस्टोरेंट की रीलें वायरल हो रही थीं, जिनमें इसे “एयर डाइनिंग एक्सपीरियंस” के रूप में दिखाया जा रहा था।
प्रशासन ने कहा – पहले जिला प्रशासन से अनुमति लें
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि हवा या पानी में होने वाली गतिविधियों के लिए पहले जिला प्रशासन की अनुमति आवश्यक होती है। निगम ने कहा –
“आप पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेकर आइए, उसके बाद हमसे लाइसेंस की अपेक्षा कीजिए।”
क्या है फ्लाई डाइनिंग कॉन्सेप्ट?
यह एक ऐसा डाइनिंग प्लेटफॉर्म होता है जिसे क्रेन से ऊपर उठाया जाता है। चारों ओर से खुला होने के कारण मेहमानों को शहर का पैनोरमिक व्यू दिखाई देता है। यहां लाइव म्यूजिक, फोटोग्राफी और गर्म भोजन का आनंद एक साथ लिया जा सकता है।
कंपनी ने कराया था सर्वे
फ्लाई डाइनिंग कंपनी के राहुल शर्मा ने बताया कि ग्वालियर, भोपाल, सिवनी और उज्जैन में सर्वे किया गया था, लेकिन इंदौर का व्यू सबसे उपयुक्त लगा। उन्होंने कहा—
“इंदौर फूड कैपिटल है, यहां के लोग हमेशा कुछ नया चाहते हैं, इसलिए हमने शुरुआत यहीं से करने की योजना बनाई थी।”
