इंदौर में विवाह-आयोजनों के लिए रखे लाखों के पटाखे जब्त:गोदाम संचालित करने वाले युवक वैभव पर मामला दर्ज

दौर।इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने सोमवार को गजाधर नगर एअरपोर्ट रोड स्थित एक गोदाम में दबिश देकर लाखों रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। इस मामले में पटाखे भंडारण कराने वाले युवक वैभव पुत्र नरेंद्र मित्तल निवासी बाबू मुराई कॉलोनी को आरोपी बनाया गया है।

एएसआई निलेश सिसोदिया को सूचना मिली थी कि सिद्धार्थ गुप्ता के गोदाम में अवैध रूप से बारूद और आतिशबाजी भरी हुई है, जिसे शादियों में बेचने के लिए रखा गया था। सूचना पर दबिश दी गई और गोदाम से 100 से अधिक कार्टून विभिन्न प्रकार के पटाखों के बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने सामग्री जब्त कर थाने में रखवाई है।

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

मामले में वैभव के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि कलेक्टर शिवम वर्मा ने पूर्व में ही अवैध पटाखों के परिवहन और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसके बावजूद बड़ी मात्रा में आतिशबाजी मिलने से पुलिस अलर्ट हो गई है।

दहेज प्रताड़ना का केस है दर्ज वैभव के खिलाफ 2017 में उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद 2022 और 2024 में मल्हारगंज में वैभव पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। विस्फोटक रखने के मामले में सोमवार को वैभव तीसरी बार पकड़ा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment