इंदौर में युवती के साथ दरिंदगी: सिगरेट से दागा, कई बार रेप और ब्लैकमेल — आरोपी इरफान अली गिरफ्तार

इंदौर में युवती के साथ दरिंदगी: सिगरेट से दागा, कई बार रेप और ब्लैकमेल — आरोपी इरफान अली गिरफ्तार

इंदौर। शहर में एक युवती के साथ रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक इरफान अली उर्फ हैप्पी पंजाबी ने न केवल उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि अपने दोस्तों से भी ऐसा करवाया। आरोपी ने युवती को मवेशी का मीट खाने और धर्म बदलने के लिए मजबूर किया तथा सिगरेट से दागकर प्रताड़ित किया।

आरोपी को रविवार देर रात करणी सेना कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। उसे विजयनगर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ रेप, धर्म परिवर्तन कराने, ब्लैकमेल और ड्रग सप्लाई से जुड़े गंभीर अपराधों में केस दर्ज हुआ है।

फर्जी नाम से दोस्ती कर बनाया शिकार

पीड़िता के अनुसार, साल 2023 में जॉब की तलाश के दौरान उसकी मुलाकात इरफान से हुई थी। उसने फर्जी नाम से दोस्ती की और उसे 21 मॉल के पास मिलने बुलाया। एक दिन उसने होटल में सिगरेट दी, जिसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई। आरोपी उसे हॉलिडे होटल ले गया, जहां उसने रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।

दोस्तों से भी कराया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर अपने दोस्तों — जावेद और मोमिन — से भी दुष्कर्म करवाया। मोमिन ने उसे अपनी बहन के घर रखा, जहां कई लोग आते-जाते थे। आरोप है कि आरोपी ने उसे ड्रग तस्कर बॉब से मिलवाया और ड्रग सप्लाई में शामिल होने का दबाव बनाया।

देवास में कई बार प्रताड़ना

पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे देवास अपने घर ले गया, जहां उसने कई बार रेप किया और सिगरेट से दागा। उसने मवेशी का मीट खाने को मजबूर किया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।

16 केस पहले से दर्ज, देवास से जिलाबदर

जानकारी के अनुसार, इरफान अली पर देवास में 16 आपराधिक केस दर्ज हैं। उसे जिलाबदर भी किया जा चुका है।

पुलिस कर रही जांच

विजयनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेल, धर्म परिवर्तन के दबाव और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।

टीम दै‌निक अवंतिका

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment