इंदौर में मालवीय नगर में 140 मकानों पर कार्रवाई

 

सड़क निर्माण के लिए बाधक मकानों को हटाया, 5 जेसीबी और पोकलेन मशीनें पहुंची

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर में दो दिनों से अलग-अलग इलाकों में सड़क निर्माण में बाधक बन रहे मकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को मालवीय नगर में मास्टर प्लान के तहत बन रहे एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड तक बाधक मकानों को हटाया गया।
मालवीय नगर गली नंबर 2 में करीब 140 मकानों को हटाया गया। नगर निगम की यह कार्रवाई 5 जेसीबी और 5 पोकलेन मशीनों की सहायता से की गई, जिससे सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मार्ग पूरी तरह मुक्त हो गया।

स्थानीय रहवासी दिनेश गोलाने ने बताया, हमारे मकान का 19 फीट हिस्सा तोड़ा गया है। सड़क बनने से हमें भी फायदा होगा। अप्रैल में नोटिस मिला था, इसलिए हमने पहले ही कुछ हिस्सा खुद तोड़ दिया था। जितेंद्र गुजरिया ने कहा, ह्लहमारे मकान का साढ़े 17 फीट हिस्सा तोड़ा गया। निगम ने चार दिन पहले आखिरी नोटिस दिया था। आधा हमने खुद तोड़ा, बाकी नगर निगम ने तोड़ दिया। रोड थोड़ी कम चौड़ी बनती तो भी काम चल जाता, क्योंकि आसपास रिंग रोड और एबी रोड पहले से हैं। लक्ष्मी चौपड़ा ने बताया, हम 50 साल से यहां रह रहे हैं। हमने 24 घंटे का समय मांगा था, लेकिन नहीं मिला। वहीं रहवासी मीरा ने कहा, हम बहुत सालों से यहीं रहते हैं। घर में केवल एक बेटा है, दो कमरे तोड़ दिए गए, अब रहने की दिक्कत होगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment