इंदौर में बारिश के बीच तीन मंजिला मकान ढहा, रतलाम में वाहन बहे; कई जिलों में स्कूल बंद
भोपाल | 5 सितम्बर 2025
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इंदौर के अम्मार नगर, खजराना इलाके में शुक्रवार को नाले के किनारे बना एक तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। घटना के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और कई मकानों में पानी घुस गया। मकान ढहने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई दे रही है।
इधर, भारी बारिश को देखते हुए इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और धार जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ियों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।
18 जिलों में भारी बारिश
-
उज्जैन में 2.25 इंच, इंदौर में 1.5 इंच और शिवपुरी में 1 इंच बारिश दर्ज हुई।
-
भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, बड़वानी, श्योपुर, विदिशा और मुरैना समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी है।
नदियां-नाले उफान पर, हादसे भी बढ़े
-
राजगढ़ (सारंगपुर): कालीसिंध नदी के पुल से एक कार नीचे गिर गई। कार में जनपद पंचायत सदस्य महेश सोनी के बेटे विशाल सोनी (26) सवार थे। रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है।
-
उज्जैन (खाचरोद): नन्दयासी गांव में पुलिया पार करते वक्त कार बागेड़ी नदी में बह गई। ग्रामीणों ने ड्राइवर को बचा लिया।
-
श्योपुर: कूनो नदी के उफान में फंसी दिमरछा गांव की गर्भवती महिला को पुलिस ने नाव से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
-
नीमच (रतनगढ़): स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की गाड़ी नदी के तेज बहाव में फंस गई। खजूर के पेड़ से टकराकर गाड़ी रुकी, तीनों लोगों को बचा लिया गया।
-
इटारसी: सुखतवा नदी में डूबे दादा-पोते के शव बरामद।
-
धार (मनावर): एक पिकअप वाहन नदी में बह गया।
कहां खुले डैम के गेट
-
आगर मालवा: कुंडालिया डैम के 8 गेट।
-
रायसेन: हलाली डैम के 3 गेट।
-
उमरिया: जोहिला डैम का एक गेट।
तस्वीरें
-
रतलाम और खाचरोद में कारें पानी में बहीं।
-
बुरहानपुर में कलेक्टर की गाड़ी पानी से भरी पुलिया से गुजरती दिखी।
-
नर्मदापुरम में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफान पर देनवा नदी पार करते नजर आए।
-
सेंधवा में नगरपालिका फिल्टर प्लांट का स्टॉप डैम ओवरफ्लो हो गया।
👉 ताजा अपडेट (09:38 PM, 5 सितम्बर 2025): धार जिले के मनावर में तेज बहाव में एक पिकअप वाहन नदी में बह गया। रेस्क्यू जारी है।
