इंदौर में फोटो स्टूडियो और गिफ्ट शॉप में भीषण आग: फायर ब्रिगेड की लापरवाही से लाखों का नुकसान
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में सोमवार देर रात लगी आग ने एक फोटो स्टूडियो और गिफ्ट गैलरी की दुकान को पूरी तरह राख कर दिया। हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह रहा कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम करीब एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच पुलिस और स्थानीय रहवासी मिलकर आग बुझाने में जुटे रहे और बड़ी मुश्किल से हालात काबू में आए।
कैसे लगी आग?
घटना अंकल गली, 60 फीट रोड पर स्थित एसआर स्टूडियो और पर्सनालिस्ट गिफ्ट सेंटर में हुई। देर रात दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में स्टूडियो का पूरा सेटअप, कैमरे और गिफ्ट आइटम जलकर खाक हो गए।
फायर ब्रिगेड की देरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना तुरंत दी गई थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगभग एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचीं। तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था। इस बीच द्वारकापुरी पुलिस और स्थानीय लोगों ने बोरिंग से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
पुलिस और रहवासियों की भूमिका
-
द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
-
स्थानीय लोगों ने मिलकर दुकान का शटर तोड़ा और अंदर का सामान बाहर निकालने का प्रयास किया।
-
बोरिंग और टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
बिजली गुल, इलाका अंधेरे में
आग लगने के तुरंत बाद इलाके की बिजली काट दी गई। जिसके कारण पूरे द्वारकापुरी क्षेत्र में लंबी देर तक अंधेरा छाया रहा।
नुकसान का अनुमान
हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन आग में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
