इंदौर में निर्माणाधीन पुल से गिरने से युवक की मौत, सुरक्षा इंतजामों की पोल खुली
इंदौर | 12 अगस्त 2025
मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच नगर निगम के निर्माणाधीन पुल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना रविवार रात हुई, जब 34 वर्षीय राधेश्याम कुशवाह बाइक से गुजरते समय पुल पर बैरिकेडिंग और रोशनी न होने के कारण सीधे 20 फीट नीचे जा गिरे। इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
सुरक्षा इंतजाम नदारद
स्थानीय व्यापारियों और परिजनों ने नगर निगम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यदि बैरिकेडिंग और पर्याप्त रोशनी होती, तो यह हादसा टल सकता था। घटना के बाद निगम ने आनन-फानन में साइट पर जाली और बैरिकेड्स लगाए।
व्यापारियों का विरोध और मांगें
सोमवार को व्यापारियों ने पुल के पास प्रदर्शन किया और मंगलवार को दुकानें बंद रखने का ऐलान किया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने ठेकेदार और साइट इंजीनियर पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने, ठेका रद्द करने और मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की।
4 महीने बाद भी अधूरा निर्माण
100 दिन में तैयार होने वाले पुल का अब तक 50% काम भी पूरा नहीं हुआ है। देरी का कारण निगम अधिकारियों ने कोर्ट में स्टे, बारिश और हड़ताल को बताया।
जनता में आक्रोश
घटना के बाद शहर में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंदौर में इंसान की जान इतनी सस्ती है कि सुरक्षा चूक से मौत होने के बावजूद जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। नागरिकों ने पूरे शहर के निर्माण स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की मांग की है।
