इंदौर में दोस्तों ने युवक को बेरहमी से पीटा, थाने में हुई मौत
इंदौर। शहर के खजराना इलाके में सोमवार रात पुराने विवाद के चलते एक युवक की उसके ही दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी। 25 वर्षीय हर्ष गुप्ता घायल अवस्था में शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा, लेकिन वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुराने विवाद से जुड़ा मामला
खजराना पुलिस के अनुसार, मृतक हर्ष गुप्ता स्कीम नंबर 78 का निवासी था और एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। सोमवार रात वह अपने दोस्तों से मिलने साईं कृपा कॉलोनी गया था। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर 4-5 युवकों ने उसकी पिटाई कर दी।
थाने में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
घटना के बाद हर्ष ने परिवार को फोन किया और अपने दोस्त के साथ खजराना थाने पहुंचा। वहां उसे घबराहट और चक्कर आने लगे। पुलिस ने तुरंत अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने जताया आक्रोश
हर्ष के परिजनों का कहना है कि पुलिस को पहले ही आरोपी युवकों के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। अब परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
मुख्य आरोपी ऋषभ मिश्रा पर शक
मृतक के दोस्त पीयूष ने बताया कि झगड़े के दौरान ऋषभ मिश्रा नाम का युवक मौजूद था, जिसने हर्ष पर सबसे पहले हमला किया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच जारी
टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
📍 रिपोर्ट: दैनिक अवंतिका न्यूज़, इंदौर
