इंदौर में तीन मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत – 12 घायल, चार की हालत गंभीर
इंदौर | सोमवार देर रात शहर के रानीपुरा इलाके में बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक ढह गई। मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में गई दो जिंदगियां
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि मृतकों में अल्फिया (20) पिता रफीउद्दीन और फहीम शामिल हैं। अल्फिया का शव रात करीब 1:30 बजे निकाला गया, जबकि फहीम का शव मंगलवार सुबह 4 बजे रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।
घायलों में मासूम भी शामिल
घायल 12 लोगों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल है। डॉक्टरों के अनुसार चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
4 परिवार रहते थे बिल्डिंग में
जानकारी के मुताबिक यह इमारत करीब 10-15 साल पुरानी थी और इसमें चार परिवार रहते थे। हादसे के वक्त 9 लोग रिश्तेदारों के घर पर थे, जबकि बाकी 14 लोग मलबे में दब गए। बारिश से दीवारों में दरारें पड़ गई थीं और तलघर में पानी भरा रहता था, जिससे बिल्डिंग कमजोर होकर धंस गई।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक गोलू शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचे।
बिजली काटकर शुरू हुआ रेस्क्यू
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बिजली कंपनी ने आसपास की लाइट बंद कर दी। तारों को काटा गया ताकि राहत कार्य तेज़ी से हो सके। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी जिसे पुलिस ने हटाया।
