इंदौर में तीन इंजीनियरिंग छात्रों को स्कार्पियो ने रौंदा

8 घंटे पहले खरीदी नई गाड़ी ने बाइक को मारी थी टक्कर, दो की गई जान

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर के लसूड़िया इलाके में लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुए भीषण हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। तीनों युवक काफी दूर गिरे। खंडवा निवासी 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना नक्षत्र चौराहे के पास की है। हादसे के बाद स्कॉर्पियों के नीचे ही बाइक फंसी थी। इस हादसे में कृष्णपाल सिंह तंवर और आयुष राठौर निवासी मूंदी की मौत हो गई। इनका तीसरा दोस्त श्रेयांश घायल है। उसे अभी तक होश नहीं आया है। इंदौर में इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक जिस स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मारी वह घटना से महज 8 घंटे पहले ही खरीदी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक पर धारा 105 बढ़ा दी गई है।
आयुष राठौर (20) मूल रूप से मूंदी का रहने वाला था। उसके पिता मूंदी में पार्षद रह चुके हैं। वह प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। दूसरा मृतक कृष्णपाल सिंह तंवर (20) मूल रूप से खंडवा जिले के छैगांवमाखन का रहने वाला था। ये भी प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक का छात्र था। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रेयांश राठौर भी मूंदी का है। वह प्रेस्टीज कॉलेज में लॉ के प्रथम वर्ष का छात्र है। श्रेयांश, आयुष का भाई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment