इंदौर में चोरी की 34 बाइकें बरामद, 5 बदमाश गिरफ्तार

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर की लसूडिया पुलिस ने बाइक चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 चोरी की बाइकें बरामद की हैं। ये सभी बाइकें शहर के अलग-अलग इलाकों से चुराई गई थीं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे देवास के कंजर गिरोह से बाइक चोरी के तरीके सीख चुके हैं और मास्टर चाबी या चाकू से लॉक तोड़कर वाहन चोरी करते थे।

टीआई तारेश सोनी की टीम ने इस मामले में अभिषेक पुत्र कमल मालवीय, कैलाश उर्फ गोलू मालवीय, राहुल पुत्र रतन सिंह चौहान, अनिल पुत्र मानसिंह पंवार और जितेंद्र उर्फ जेनपाल उर्फ अमर सिंह सेंधव, सभी निवासी देवास और सोनकच्छ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी की गई बाइकें सुनसान और खंडहरनुमा इलाकों में छिपा देते थे। फिर इन्हीं बाइकों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल करते थे या जरूरतमंद लोगों को आॅर्डर पर उपलब्ध कराते थे। चुराई गई बाइकों को लेकर इंदौर और देवास में एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गैंग के और कितने सदस्य सक्रिय हैं और चोरी की गई बाइकों को कहां-कहां बेचा गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment