ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 3 नवम्बर तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएलओ द्वारा 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा।
प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्तियों के आवेदन 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे। प्राप्त दावे-आपत्तियों के सुनवाई और प्रमाणीकरण के बाद 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में दी। वर्मा ने कहा कि एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची पारदर्शी रूप से तैयारी की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे नहीं और अपात्र का नाम जुड़े नहीं। बैठक में बताया गया कि प्रारूप नामावली में उन सभी निर्वाचकों के नाम शामिल होंगे, जिनके गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं। अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या दोहराए गए नाम, जो प्रारूप नामावली में शामिल नहीं हैं, उनकी सूची सीईओ की वेबसाइट या सार्वजनिक कार्यालयों में प्रदर्शित की जाएगी। मतदाताओं के सहयोग के लिए वॉलेंटियर भी नियुक्त किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निदेर्शानुसार यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी मतदान केन्द्र में 1200 से अधिक मतदाता नहीं हो, इसके लिए मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया जाएगा।
