ब्रह्मास्त्र इंदौर
स्टाइल, परफॉर्मेंस और रॉयल लुक के लिए पूरी दुनिया में फेमस ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड रॉल्स रॉयस की सुपर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) कलिनन सीरिज-2 अब इंदौर की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएगी। यह मध्यप्रदेश की सबसे महंगी और पहली कलिनन सीरिज-2 लक्जरी कार है। इसकी डिलीवरी गुरुवार को रोल्स रॉयस कंपनी ने इंदौर में की है। हाल ही में कार को रेपर बादशाह ने भी खरीदा है। यह लग्जरी कार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास भी है।
इंदौर के उद्योगपति केके सिंह के बेटे माणिक और अंकित सिंह ने इस अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी कार को 15 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत (आॅन रोड प्राइस) में खरीदा है। एमरल्ड ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन वाली यह कार मप्र की सबसे महंगी कार है। एसयूवी के लिए आरटीओ से विशेष नंबर 0085 नंबर खरीदा जा रहा है।
यह एसयूवी महज 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इस कलिनन कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 190एमएम (मिली मीटर) है। जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 40एमएम बढ़कर 230टट हो जाता है। कार ओनर साक्षी सिंह ने बताया कि यह उनकी ड्रीम कार है जो 1 साल में तैयार होकर यूके से इंदौर आई है। यह कार पूरी तरह से कस्टमाइज्ड कराई गई है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। माणिक सिंह ने बताया की एसयूवी कार में करीब 3 करोड़ रुपए का कस्टमाइजेशन कराया गया है। इससे कीमत 15 करोड़ रुपए हुई है। कार सुपर फीचर्स से लैस है। इसे तैयार करने वाली इंजीनियरिंग टीम ने इसकी ड्राइविंग को बेहतर करने के लिए अच्छा खासा काम किया है। ड्राइविंग परफॉर्मेंस बेहतर बनाने एक नया लो ड्राइविंग मोड दिया गया है। कार की बेस प्राइज लगभग 12 करोड़ रुपए है, लेकिन कस्टमर की जरूरतों और पसंद के अनुसार कार को तैयार किया जाता है, इसलिए कार की कीमत अलग-अलग रहती है। माणिक सिंह ने बताया कि कार में स्पेशल कलर आॅप्शन लिया गया है। उसके व्हील भी क्रोम कलर के कस्टमाइज्ड कराए गए हैं। इंटीरियर भी स्पेशल मेंडेरियन इंटीरियर है। यह आॅरेंज रंग का होता है, जो अंदरूनी हिस्सों (जैसे सीटें, डैशबोर्ड, दरवाजे के पैनल) पर इस्तेमाल किया जाता है। रोल्स-रॉयस इस कलर स्कीम के लिए काफी प्रसिद्ध है।
