इंदौर पब के बाहर तांडव: युवक को सड़क पर पटककर बेल्ट व चाकू से हमला, 5 गिरफ्तार
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र (स्कीम नं. 78) स्थित मार्क पब के बाहर रविवार देर रात दो पक्षों में विवाद खूनी झगड़े में बदल गया।
घटना 👇
-
आरोपियों ने युवक गोविंद भाटी और प्रसिद्ध भाटी को सड़क पर पटककर बेल्ट व चाकू से हमला किया।
-
इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरी घटना का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
-
हमले में गोविंद घायल हुआ, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की कार्रवाई
-
लसूडिया पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
-
पकड़े गए युवक – शिवम हुडवे, उसका भाई प्रशांत, प्रदीप, लक्की डाबर और एक अन्य।
-
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और अन्य आरोपियों के नाम सामने आने की संभावना है।
👉 टीआई तारेश सोनी के मुताबिक यह मामला आपसी विवाद का है, लेकिन पब के बाहर हुए हंगामे ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
