इंदौर-धार रोड हादसा: 9 माह की गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत

इंदौर-धार रोड हादसा: 9 माह की गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत

इंदौर | 12 अगस्त 2025

इंदौर-धार रोड पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 माह की गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। महिला राखी के अवसर पर अपने मायके आ रही थी, जब अचानक बाइक के सामने गाय आने से हादसा हो गया।

गाय को बचाने में बाइक फिसली

बेटमा पुलिस के अनुसार, हादसा ग्राम माचल के पास हुआ। 23 वर्षीय बिंदू (पत्नी प्रभू), निवासी काली बिल्लोद, अपने जीजा सोनू के साथ बाइक से जवाहर टेकरी स्थित मायके जा रही थीं। करीब 4 बजे अचानक सामने गाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में बाइक फिसल गई, जिससे बिंदू सड़क पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लग गई।

अस्पताल पहुंचते ही मौत

घटना के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिंदू को मृत घोषित कर दिया। सोनू को गंभीर चोटों के कारण एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार में मातम

बिंदू की दो बेटियां हैं और वह तीसरी डिलीवरी के लिए 9 माह की गर्भवती थी। हादसे में गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। परिवार के सदस्य मजदूरी का काम करते हैं और राखी मनाने की तैयारी कर रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment