इंदौर: दतोदा गांव के कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने एक घंटे में किया रेस्क्यू
इंदौर, 23 मई:
इंदौर वन विभाग की सतर्कता और तत्परता के चलते आज एक बड़ा हादसा टल गया। दतोदा गांव के एक गहरे कुएं में एक तेंदुआ गिर गया, जिसे राला मण्डल की रेस्क्यू टीम ने एक घंटे से भी कम समय में सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आया वन विभाग
जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने कुएं में तेंदुए को गिरा देखा, उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही राला मण्डल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी से तेंदुए को बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व
इस सफल अभियान का नेतृत्व फॉरेस्ट रेंजर योगेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि, “तेंदुआ फिलहाल सुरक्षित है और उसे राला मण्डल के वन क्षेत्र में रखा गया है।”
मेडिकल जांच की तैयारी
तेंदुए की सेहत को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की वाइल्डलाइफ डॉक्टर्स की टीम को बुलाया गया है, जो मौके पर पहुंचकर उसकी मेडिकल जांच करेगी। तेंदुए को तब तक निगरानी में रखा जाएगा जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से बची तेंदुए की जान
इस पूरे मामले में ग्रामीणों की भूमिका भी सराहनीय रही, जिन्होंने त्वरित सूचना देकर तेंदुए की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
