इंदौर डीएवीवी में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े:स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पार्किंग में विवाद, दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज

इंदौर।इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। छात्रों की शिकायत पर भंवरकुआ पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।पुलिस के अनुसार मारपीट स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पार्किंग में हुई। ग्राम अजनोद निवासी आर्यन बिलावलिया की शिकायत पर अंशुल और तनिष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आर्यन ने बताया कि गुरुवार दोपहर वह अपनी कार के पास खड़ा था, तभी उसके दोस्त हर्ष से अंशुल और तनिष की कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ने लात-घूंसे और बेल्ट से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर आर्यन के साथ भी मारपीट की गई और उसकी कार (क्रमांक MP09 CF 6059) के कांच भी तोड़ दिए गए।वहीं दूसरी ओर, इंद्रपुरी निवासी तनिष खिची की शिकायत पर हर्ष, निपुण और देवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तनिष ने पुलिस को बताया कि हर्ष उससे बदतमीजी से बात कर रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो हर्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी।

पुलिस के मुताबिक तनिष खिची बीबीए फर्स्ट ईयर का छात्र है और अन्य आरोपी छात्र भी इसी कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि आर्यन बिलावलिया बीपीईएस फर्स्ट ईयर का छात्र है। मामले की जांच जारी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment