इंदौर ट्रक हादसा: 15 लोग चपेट में, 3 की मौत, कई घायल

इंदौर ट्रक हादसा: 15 लोग चपेट में, 3 की मौत, कई घायल

इंदौर। सोमवार शाम शहर के एयरपोर्ट रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने करीब एक किलोमीटर तक कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मारते हुए 15 लोगों को कुचल दिया। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोग घायल हैं।


मृतक

  • कैलाशचंद्र जोशी – वरिष्ठ सहायक, इंदौर विकास प्राधिकरण

  • लक्ष्मीकांत सोनी – रिटायर्ड प्रोफेसर, वैशाली नगर निवासी

  • महेश खतवासे – इलाज के दौरान दम तोड़ा


हादसे की वजह और घटनाक्रम

  • ट्रक नंबर MP09 ZP 4069 नो-एंट्री में घुसा था।

  • कालानी नगर में पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

  • ट्रक में एक बाइक फंस गई, जिससे घर्षण से चिंगारी निकली और ब्लास्ट हो गया।

  • ट्रक में आग लग गई और आग की लपटों में फंसे एक बाइक सवार को लोगों ने खींचकर निकाला।


घायलों का इलाज

  • गीतांजलि अस्पताल – 6

  • वर्मा यूनियन अस्पताल – 2

  • बांठिया अस्पताल – 2

  • अरबिंदो अस्पताल – 1

  • भंडारी अस्पताल – 1

2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सरकारी प्रतिक्रिया

  • सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया।

  • गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला इंदौर पहुंचकर जांच करेंगे।

  • सीएम ने रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों की एंट्री की जांच कराने के निर्देश दिए।


👉 इस घटना ने पूरे इंदौर में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment