इंदौर-जम्मू सीधी फ्लाइट अक्टूबर से होगी शुरू: इंदौर से जम्मू का बेसिक किराया 8 हजार रुपए

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट अक्टूबर में दोबारा शुरू होने जा रही है। इंदौर से जम्मू की सीधी फ्लाइट का संचालन आॅपरेशन सिंदूर के समय बंद किया गया था, जो अब तक बंद ही है। अब एयरलाइंस कंपनी ने इसकी दोबारा बुकिंग शुरू कर दी है। जम्मू की फ्लाइट शुरू होने से मप्र से वैष्णोदेवी और कश्मीर जाने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इस फ्लाइट का संचालन हफ्ते में तीन किया जाएगा।

इंदौर एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से जम्मू की फ्लाइट दोनों तरफ से सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। इंदौर से जम्मू के लिए फ्लाइट नंबर 6ए 959 सुबह 9.10 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुबह 11.20 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड होगी। इसी तरह रिटर्न फ्लाइट 6ए 6738 जम्मू से सुबह 11.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.05 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड होगी।

एयरलाइन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस फ्लाइट के लिए अ320 विमान का इस्तेमाल करेगी। बता दें कि अ320 सिंगल-आइल एयरलाइनर है जो एयरबस द्वारा बनाया गया है। यह छोटी और मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त है और 150 से 180 यात्रियों को ले जा सकता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment