इंदौर: छात्रा पर जबरन शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव, तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: छात्रा पर जबरन शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव, तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। शहर में 21 वर्षीय छात्रा ने एक युवक पर शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि मना करने पर युवक ने उस पर एसिड अटैक करने और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मुकीम खान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

पीड़िता ने बताया कि अप्रैल 2025 में प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान उसकी पहचान मुकीम से हुई थी। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर लिया और इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू की। वह छात्रा से कहता रहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है।

लेकिन जब छात्रा ने शादी से इनकार कर दिया तो आरोपी ने कॉल और रास्ता रोककर लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया।

गरबा प्रैक्टिस के रास्ते पर धमकी

सोमवार शाम को जब छात्रा गरबा मंडल में प्रैक्टिस के लिए जा रही थी, तभी मुकीम ने रास्ता रोककर शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। छात्रा ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह दूसरे वर्ग से है, इसलिए शादी संभव नहीं है। इस पर आरोपी भड़क गया और धमकी दी—

“अगर शादी नहीं करोगी तो तुम पर तेजाब फेंक दूंगा और तुम्हारे पूरे परिवार को भेड़-बकरी की तरह मार डालूंगा।”

दहशत में पहुंची थाने

धमकी से डरी छात्रा घर पहुंची और भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद भाई के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़, धमकी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की और रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का बयान

एडिशनल डीसीपी (जोन-2) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत गंभीर है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई सबूत और जांच के आधार पर होगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment