युवती ने लगाए हैं गंभीर आरोप, अफसरों को सफाई देने पहुंचे थे, सीने में उठा दर्द
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें शेल्बी अस्पताल में एडमिट कराया है। एक युवती ने 2 वीडियो वायरल कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
आरोपों के बाद गुरुवार को रंजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया। एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने गुरुवार सुबह इसके आदेश जारी किए थे। इसी मामले में सफाई देने रंजीत सिंह शुक्रवार को अफसरों से मिलने गया था। वहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
बताया जा रहा है कि विभागीय अफसर पुलिसिंग में रहते हुए रंजीत के व्यवहार को गलत मान रहे हैं। उनका मानना है कि रंजीत की इस हरकत से विभाग की छवि खराब हुई है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक रंजीत की शिकायत पर युवती के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया जा सकता है।
रंजीत सिंह पर राधिका सिंह नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाली युवती ने गंभीर आरोप लगाए थे। सबसे पहले युवती ने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि ट्रैफिक का सिपाही जो काफी फेमस है। उसने दोस्ती करने के लिए मैसेज किए। इंदौर आने की बात कही।
युवती को रंजीत का इस तरह का मैसेज अच्छा नहीं लगा। उसने सोशल मीडिया पर ही इसे लेकर आपत्ति दर्ज की है। इधर, ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह का कहना है कि उस लड़की ने फेमस होने के लिए यह सब किया है। राधिका सिंह ने वीडियो में ट्रैफिक के जवान के बारे में कहा है कि रंजीत ने उससे दोस्ती करने, इंदौर बुलाने और फ्लाइट से टिकट कराने का आॅफर दिया है। उसने इंदौर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी बात कही थी। युवती ने कहा कि यह मुझे गलत लगा तो रंजीत से साफ इनकार कर दिया। वीडियो में राधिका सिंह ने कहा है कि मुझे उसकी दोस्ती की जरूरत नहीं है। वह अपने हद में रहे।
ट्रैफिक हवलदार रंजीत ने यह कहा था…
हमारे बीच कई माह पहले बातचीत हुई थी। मुझे युवती ने कई मैसेज किए हैं। जिसमें उसने खुद के साथ वीडियो बनाने की बात कही थी। उसने इसके लिए इंदौर आने के लिए कहां था। लेकिन, अब फेमस होने के लिए इस तरह का पैतरा अपना रही है। उसने काफी कुछ चेटिंग डिलीट कर दी।
