इंदौर के गणेश पंडाल में चर्चित घटनाओं के पोस्टर्स, श्रद्धालुओं को दिए समाजिक संदेश

इंदौर के गणेश पंडाल में चर्चित घटनाओं के पोस्टर्स, श्रद्धालुओं को दिए समाजिक संदेश

इंदौर में गणेशोत्सव के दौरान इस बार पंडालों की साज-सज्जा केवल आकर्षक लाइटिंग और डेकोरेशन तक सीमित नहीं रही। नेहरू नगर रोड नं. 3 पर विराजे “नगर चा राजा” पंडाल में भगवान गणेशजी के साथ चर्चित आपराधिक घटनाओं के मॉडल और पोस्टर्स लगाए गए हैं।

खास बातें 👇

  • पंडाल की सजावट 25 युवाओं के समूह ने की है।

  • महिलाओं की हत्या और उन पर हुई हिंसक घटनाओं को पोस्टर्स और मॉडल्स के जरिए दर्शाया गया।

  • श्रद्धालु शुरुआत में ‘खून’ लगे मॉडल देखकर सहम जाते हैं, लेकिन पास लिखे संदेश पढ़कर असली मकसद समझ आते हैं।

  • सोनम रघुवंशी हत्याकांड, दिल्ली का श्रद्धा वालकर मर्डर केस (2022) जैसे चर्चित मामलों की कहानियां दर्शाई गई हैं।

संदेश

गणेशजी के हाथों में लगे पोस्टर्स पर लिखा गया है –

  • “अब बेटों को बचाओ” (सोनम केस से जुड़ा संदेश)

  • नीले ड्रम की खौफनाक कहानी (श्रद्धा हत्याकांड)

👉 आयोजकों का कहना है कि इसका मकसद है समाज को जागरूक करना और यह बताना कि भक्ति केवल पूजा तक सीमित न रहकर, सामाजिक चेतना भी फैलाए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment