इंदौर के कुलकर्णी भट्टा में दहशत की रात: बदमाशों ने दर्जनभर वाहनों को तोड़ा, 6 गिरफ्तार
इंदौर |
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। नशे में धुत युवकों ने क्षेत्र में खड़ी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के कांच फोड़ दिए। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। गुरुवार को पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आतिश और उसके 5 साथियों को हिरासत में लिया है।
CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस ने 6 को पकड़ा
पुलिस के अनुसार, आतिश और उसका रिश्तेदार लल्ली अपने कुछ साथियों के साथ क्षेत्र में पहुंचा। सभी ने पहले शराब पी, फिर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर हमला बोल दिया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, आतिश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह क्षेत्र में अपना खौफ जमाना चाहता था। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
इलाके में “सख्ती का संदेश” देने की तैयारी
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए गिरफ्तार बदमाशों का जुलूस निकाला जा सकता है, जिससे आम जनता में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो।
एक हफ्ते पहले चाकू लहराने का वीडियो भी हुआ था वायरल
गौरतलब है कि इस घटना से एक सप्ताह पहले राज नामक बदमाश का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह खुलेआम चाकू लहराता दिखा था — वह भी बच्चों और बुजुर्गों के सामने। उस मामले में भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा था।
