इंडिगो का संकट बरकरार:आज हैदराबाद-चेन्नई की चार फ्लाइट्स रद्द,

इंदौर ।इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी ने सोमवार को इंदौर से हैदराबाद और चेन्नई की उड़ानों को निरस्त कर दिया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले रविवार रात को भी जयपुर से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द की गई थीं। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6:50 बजे हैदराबाद से इंदौर पहुंचने और 7:25 बजे वापस हैदराबाद जाने वाली उड़ान, वहीं रात में 9:40 बजे चेन्नई से इंदौर आने और 10:10 बजे वापस चेन्नई जाने वाली उड़ान को इंडिगो ने निरस्त किया है। इस तरह कुल चार उड़ानें रद्द रहीं। इन उड़ानों में बुकिंग करा चुके यात्रियों को कंपनी की ओर से रिफंड और री-बुकिंग का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।जयपुर रूट पर भी परेशानी-इंडिगो ने रविवार रात 8:40 बजे इंदौर से जयपुर जाने वाली उड़ान को भी निरस्त कर दिया था। वहीं देरी के चलते रात 10 बजे जयपुर से इंदौर आने वाली उड़ान भी रद्द रही। बताया जा रहा है कि सुबह 6:35 बजे जयपुर जाने वाली उड़ान को निरस्त होने से बचाने के लिए विमान को इंदौर में ही रोका गया था। यह विमान रात और सुबह के यात्रियों को लेकर रवाना हुआ, लेकिन रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।जोधपुर फ्लाइट बंद, रीवा की सीधी उड़ान शुरू-

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल से आज से रीवा के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत की गई है। हालांकि, इस नई सेवा के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर–जोधपुर फ्लाइट को बंद कर दिया। इस फैसले से जहां इंदौर से रीवा जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी, वहीं जोधपुर रूट के यात्रियों को अब असुविधा का सामना करना पड़ेगा।फिलहाल इंदौर से राजस्थान के लिए केवल जयपुर और उदयपुर की सीधी उड़ानें ही संचालित रहेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी जोधपुर रूट पर दोबारा उड़ानें शुरू कर सकती है। लगातार उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और वे इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संचालन व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment