अरुणाचल में ट्रक 1000 फीट गहरी खाई में गिरा:22 की मौत, , 13 शव बरामद

अनजॉ ।

अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले के हयुलियांग इलाके में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 22 मजदूरों की मौत हो गई।ट्रक पर 25 से ज्यादा लोगों के सवार होने की जानकारी मिल रही है। घटना हयुलियांग–छगलागम रोड के लैलांग बस्ती के पास हुई।असम के तिनसुकिया से आए मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा। मजदूर हयुलियांग में निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। ये सभी असम के गेलापुखुरी टी एस्टेट के रहने वाले हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार 13 शव बरामद किए जा चुके हैं। एक व्यक्ति घायल है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment