अब उज्जैन संभाग का आगर मालवा जिला फूड प्रोसेसिंग का बड़ा हब बनेगा

उज्जैन।  अब आगर मालवा जिला फूड प्रोसेसिंग का बड़ा हब बनेगा। दुनिया में फ्रोजन फूड बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मैक्केन आगर मालवा में बड़ा फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर विकसित करेगी।

कुल 83 एकड़ औद्योगिक भूमि पर ये क्लस्टर विकसित होगा।  जिले के औद्योगिक विकास में फेज-1 एवं फेज-2 के साथ-साथ फेज-3 में स्थापित मैक्केन फूड्स प्रमुख भूमिका निभा रहा है। मैक्केन फूड्स को फेज-3 में 54 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना के माध्यम से 3,800 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह परियोजना आगर-मालवा को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान दिला रही है।  इसके अलावा यहां एआरएफएम फूड्स प्रा. लि. के आने से क्षेत्र में इंटीग्रेटेड एग्रो व फूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित हुआ, जिससे 150 करोड़ का निवेश, 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और स्थानीय कृषि व अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली।
एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि बड़े निवेश, औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार और व्यापक रोजगार सृजन के माध्यम से आगर-मालवा जिला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले समय में यह जिला औद्योगिक विकास और रोजगार के क्षेत्र में प्रदेश के अग्रणी जिलों में अपनी सशक्त पहचान स्थापित करेगा। अब दुनिया में फ्रोजन फूड बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मैक्केन आगर मालवा में बड़ा फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर विकसित करेगी। कुल 83 एकड़ औद्योगिक भूमि पर ये क्लस्टर विकसित होगा। इसमें 50 एकड़ क्षेत्र में मुख्य फूड प्रोसेसिंग प्लांट और 33 एकड़ में सहायक सुविधाएं स्थापित होंगी, जिनमें स्टोरेज, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल है।  यह परियोजना अपने पैमाने में देश के चुनिंदा बड़े फूड प्रोसेसिंग हब में से एक होगी। इससे न केवल फूड प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ेगी, बल्कि मप्र से एक्सपोर्ट की क्षमता बढ़ेंगी। कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन और इंटरनेशनल सप्लाई चेन बनेगी, पूरे क्षेत्र के स्थानीय किसानों को फायदा मिलेगा। इस परियोजना के शुरू पूरे मालवा क्षेत्र के आलू उत्पादन किसानों को फायदा मिलेगा, कभी ज्यादा उत्पादन से दाम गिरे तो नुकसान नहीं होगा। मप्र को फूड प्रोसेसिंग और फ्रोजन फूड इंडस्ट्री में बड़ा हब बन सकता है। आगर मालवा से पहले कंपनी ने सीहोर, शाजापुर, मोहासा बाबई (नर्मदापुरम) के अलावा इंदौर के आसपास भी जमीन देखी थी। गेहूं और सोयाबीन के लिए प्रसिद्ध आगर मालवा बीते सालों में आलू उत्पादन में तेजी से आगे बढ़ा है। क्षेत्र में चना, अरहर, मक्का, उरद, मूंग की भी खेती होती है इसलिए फूड प्रोसेसिंग का बड़ा क्लस्टर बनने की पूरी क्षमता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment