ब्रह्मास्त्र अबु धाबी
अफगानिस्तान ने टी-20 एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। टीम ने मंगलवार को पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया। यह अफगानिस्तान की इस टूनार्मेंट में रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। फिर 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान से सेदिकुल्लाह अटल (52 बॉल पर 73 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (21 बॉल पर 53 रन) ने अर्धशतक जमाए। मोहम्मद नबी ने 33 रन स्कोर किए। किंचित शाह और आयुष शुक्ला को 2-2 विकेट मिले। हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। फजलहक फारुकी और गुलबदीन नाइब को 2-2 विकेट मिले।
अजमतुल्लाह उमरजई को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। उन्होंने 20 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। वे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले अफगानी बैटर बने हैं। उन्होंने मोहम्मद नबी के 21 बॉल के रिकॉर्ड को तोड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर और फजलहक फारूकी।
हॉन्ग कॉन्ग : यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, निजाकत खान, मोहम्मद ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान।
