उज्जैन। होटल में हिन्दू युवती के साथ मिले मुस्लिम युवक का मामला सामने आने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने महाकाल थाने का घेराव कर दिया। होटल का लायसेंस निरस्त करने की मांग रखी गई। पुलिस ने जांच के बाद होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं मुस्लिम युवक को प्रतिबंधात्मक धारा में जेल भेजा गया।
लोहे का पुल क्षेत्र में होटल हिन्दम पैलेस में हिन्दू युवती के साथ मुस्लिम युवक के बाहर से आकर रूकने की खबर मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये। मामला लव जिहाद का होना पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। मुस्लिम युवक सज्जाद सिद्धिकी दिल्ली का रहने वाला था। युवती नागपुर की होना सामने आई। सज्जाद उसे नागपुर से लेकर आया था। मामले की जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस होटल पहुंची। जांच में सामने आया कि होटल संचालक जफर मोहम्मद पिता मोहम्मद याकुब निवासी बाडियों का मोहल्ला कार्तिक चौक का रहने वाला है। उसके द्वारा यात्रियों के ठहरने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में धारा 223 का प्रकरण दर्ज किया और उसे थाने लेकर आई। युवक-युवती को थाने लाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि होटल संचालक के साथ युवक को प्रतिबंधात्मक धारा में कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। युवती को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। परिजनों के आने पर सुपुर्द किया जायेगा।
होटल का लायसेंस निरस्त करने की मांग
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम व्यक्ति की होटल में मुस्लिम युवक के साथ हिन्दू युवती के मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए महाकाल थाने का घेराव कर दिया। आईपीएस राहुल देशमुख और थाना प्रभारी गगन बादल ने मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन हिन्दू संगठन ने होटल का लायसेंस निरस्त करने की मांग रखी। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिन्दू जागरण मंच ने किया महाकाल थाने का घेराव होटल में हिन्दू युवती के साथ मिला मुस्लिम युवक
