इंगोरिया। रविवार को आयोजित इंगोरिया में हिंदू सम्मेलन के पूर्व सनातनी महिलाओं ने रुपा हेड़ा रोड स्थित गणेश धाम से जल कलश धारण कर डीजे पर धार्मिक भजनों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा नेशनल हाइवे पर जीतू विश्वकर्मा के बगीचे में हिन्दू सम्मेलन के सुसज्जित पांडाल में पहुंची। यहां आयोजकों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
हिंदू सम्मेलन के मंच पर क्षेत्र के प्रसिद्ध भागवत भूषण कथा प्रवक्ता पंडित गजेन्द्र प्रसाद चतुवेर्दी ने भारत माता की पूजा और आरती की। हिंदू सम्मेलन में अपने ओजस्वी विचारों से पंडित गजेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित सैकड़ों सनातनी हिंदुओं में ऊर्जा का संचार कर दिया। अपने उद्बोधन में आपने कि कहाकि माघ माह में सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करते हैं। संघ के 100 वर्ष पूर्ण हुए हैं। हमें जाति में नहीं बंटना है। हिंदू समाज में एकजुटता नहीं है। कहने को तो हम सब हिन्दू है। जब तक गौ माता को राष्ट्र माता नहीं बनाया जाएगा तब तक हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार नहीं होगी। सिर्फ मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू समाज को जगाना होगा। पर सोए हुए हिन्दुओं को जगाना मुश्किल है। ये रामजी की जय के साथ रावण की भी जय बोलते हैं। इसे लोगों को समाज से कोई लेना देना नहीं। आज हिंदू नहीं जागेगा तो आने वाली नस्ल का क्या होगा ये सोचा आपने। हिंदू अगर राम और श्रीकृष्ण को मानते हो तो किसी भी परिस्थिति में सनातन धर्म की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा।
80 हजार से अधिक हिंदू सम्मेलन
आर एस एस के पवन जी ने हिन्दू सम्मेलन में कहा कि गौ माता और सनातन धर्म की रक्षा करना है । जात _ पांत की करो विदाई हिन्दू समाज भाई भाई। बटोगे तो कटोगे ये कहावत सही है। हिंदू समाज को एकजुट करने का काम हो रहा है आज प्रदेश में 80 हजार से अधिक हिंदू सम्मेलन हो रहे हैं। हम संघ का शताब्दी वर्ष मना रहे हैं । 1925 में डॉक्टर हेडगवार ने संघ की स्थापना की थी। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि लोगों में राष्ट्र प्रथम की भावना आनी चाहिए देवी देवताओं के साथ भारत माता की भी पूजा करना होगी। 1835 में लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति लागू हुई। जबसे हमें धर्म के बारे में पढ़ाया ही नहीं गया। हिंदू भले ही 1947 में आजाद हो गया हो पर मानसिक रूप से आज भी गुलाम हैं। हिंदू समाज हमेशा संघर्ष करता रहा है। 2500 सालों तक हिंदुओं पर अत्याचार हुए हमारे देश के मंदिरों को तोड़ा। हम चुप रहे।
नारी शक्ति को जागृत करें
महिला नेत्री भारती चौहान ने अपने ओजस्वी भाषण से नारी शक्ति की गरिमा याद दिलाई। उन्होंने महिलाओं से आव्हान किया कि बच्चों को संस्कार सिखाए और हनुमान चालीसा का पाठ कंठस्थ कराए। मोबाइल का दुरुपयोग रोकें। हम हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं। जिसमें नारी शक्ति का भी योगदान होगा।
कानड़। विशाल हिंदू सम्मेलन नगर की माधव बस्ती में शिव पहाड़ी स्थित कृषि उपज मंड़ी परिसर में आयोजित किया गया। हिंदू सम्मेलन की शुरूआत शुरूआत अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कि गई। इस के उपरांत मातृशक्ति व संत प्रबुद्ध जनो ने हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूनम बैरागी जिला सहयोगीका ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधे अवश्य लगाएं पेड़ पौधे से शुद्ध वातावरण और शुद्ध हवाएं मिलेगी,हर व्यक्ति हर प्राणी में ईश्वर निहित है हमे किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए हमें सभी को समान रूप से देखना चाहिए । संबोधित करते हुए चौतमल जैन ने कहा कि मुगलों द्वारा हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया अंग्रेजों का शासन में जाति प्रथा पर लड़ाया और हिंदुओं को जाति प्रथा में बांट दिया गया और हम सब अलग-अलग हो गए पहले अंग्रेजी के गुलाब थे अब मुसलमान के गुलाम हो गए हिंदू सारे जातियों में बांटा हुआ था। हिंदुओं को जगाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू महासम्मेलन आयोजन हर एक नगर हर एक बस्ती में किया जा रहा है। देश तो आजाद हो गया लेकिन देश का एक हिस्सा गोवा पुर्तगालि के कब्ज में चला गया न जाने कितने स्वयंसेवक द्वारा गोवा को आजाद करने में शहीद हो गए। आज भी हमारे हिंदू बंटे हुए हैं दूसरी चुनौती हमारे सामने लव जिहाद आज भी चारों तरफ लव जिहाद मामले सामने आ रहे हैं।
सनासनी हिन्दुओं को बंटने की बजाए एकजुट होना होगा