उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के देवासरोड स्थित दरबार होटल के सामने सोमवार-मंगलवार राहुल पिता दिलीपसिंह चौहान 22 साल निवासी आशानगर कालोनी को तेजगति से आई कार ने कुचल दिया। राहुल के घायल होने पर उसे लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। चालक कार लेकर भाग निकला था। दुर्घटना की जानकारी लगने पर पुलिस घायल के बयान दर्ज करने पहुंची। उसने बताया कि पैदल सड़क पार कर घर जा रहा था, तभी कार ने कुचला दिया। पुलिस के अनुसार घायल के पैर में गंभीर चोंट लगी है। मामला दर्ज कर कार चालक का पता लगाया जा रहा है।
सड़क पार कर रहे युवक को कार ने कुचला
