शिप्रा में डूब रहे 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड ने बचाया

शिप्रा में डूब रहे 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड ने बचाया

📍 स्थान: रामघाट, उज्जैन | 🕙 समय: सुबह 11:30 बजे

  • हरियाणा के रोहतक निवासी प्रणव (12) अपने पिता के साथ शिप्रा स्नान कर रहा था।

  • पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

  • मौके पर मौजूद होमगार्ड जवान विजय दायमा ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर लाइफ बॉय की मदद से बालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

  • बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

⚠️ चेतावनी:

  • शिप्रा नदी में पानी का स्तर अधिक है और घाटों पर काई जमी होने से फिसलन बढ़ गई है।

  • श्रद्धालुओं को केवल किनारे बैठकर स्नान करने की सलाह दी गई है।

👮‍♂️ होमगार्ड जवान हर समय तैनात रहते हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment