वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया

जगोटी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक जगोटी का वार्षिकोत्सव उमंग 2026 संकुल प्राचार्य डा उदय सिंह चौहान के आतिथ्य में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर संपन्न हुआ। अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य जी आर बमनावत ने विधालय की विभिन्न गतिविधियों के साथ गत वर्ष के मुख्य परीक्षा परिणाम का उल्लेख करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। विशेष अतिथि सरपंच राहुल मुकाती, जनपद सदस्य जगदीश पंवार , रजनीश तिवारी, ईश्वर लाल शर्मा ताजपुर,जनशिक्षक ओमप्रकाश परमार, संतोष प्रजापति ने स्कूली जीवन में शिक्षा के साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर मार्गदर्शन दिया। शाला प्रबंधन समिति सदस्य अनंत शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत सही मार्गदर्शन व दिशा दर्शन की है, स्कूल में होने वाली गतिविधियों के द्वारा हम अनुशासन, संस्कार व लक्ष्य निर्धारित कर हर कठिनाई व संघर्ष पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। अतिथियों का पुष्पहारों व स्मृति चिन्ह प्रदान कर शिक्षक परिवार के हंसा यादव, गोकुल चौहान, ईश्वर पंवार गौविंद नायक, होकमसिंह बोडाना, महेश डाबी, पंकज चौरसिया, आलोक ढुंडाले, विनोद रांगोठा, अर्जुन परमार, पवन कारपेंटर, गजेन्द्र बैरागी परवीन बी, ममता सांखला ने किया। संचालन वरिष्ठ शिक्षक मनोहर सिंह दांगी ने किया।

Share:

संबंधित समाचार