ब्रह्मास्त्र जालंधर
ब्रिटेन के ओल्डबरी पार्क में भारतीय मूल की युवती पर नस्लीय हमले और गैंगरेप किए जाने की वारदात सामने आई है। एक 20 वर्षीय सिख युवती के साथ मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे दिनदहाड़े रेप किया गया। यह हमला न केवल यौन अपराध था, बल्कि इसमें नस्लीय टिप्पणियां भी शामिल थीं, जिसके चलते पुलिस इसे रैसियल अटैक किए जाने के आधार पर जांच कर रही है। युवती ने पुलिस से बताया कि घटना के दौरान हमलावरों ने उसे कहा- अपने देश वापस जाओ, तुम्हारा इस देश पर कोई हक नहीं है। पीड़िता का बयान सामने आने के बाद इलाके में गुस्से और चिंता का माहौल है। जानकारी के अनुसार अभी तक की पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात में 2 लोग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक वारदात करने वाले दोनों आरोपी गौरे (अंग्रेज) ही थे। एक संदिग्ध थोड़ा भारी शरीर और सिर मुंडा हुआ था। उसने काले रंग की स्वेटशर्ट और दस्ताने पहन रखे थे।
