यात्रियों की कमी के चलते इंदौर मेट्रो का परिचालन घटा:रविवार से सिर्फ एक फेरा,

इंदौर।इंदौर मेट्रो को सवारी नहीं मिल रही हैं। इसके चलते मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार (11 जनवरी) से मेट्रो ट्रेन का संचालन केवल एक फेरे तक सीमित कर दिया गया है। शेष समय में मेट्रो का उपयोग मालवीय नगर तक ट्रायल रन के लिए किया जाएगा।

कॉर्पोरेशन गांधी नगर से मालवीय नगर तक 16 मेट्रो स्टेशनों के बीच मार्च 2026 से पूर्ण संचालन की तैयारी कर रहा है। मार्च में ही मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा सुपर कॉरिडोर के एससी-3 स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक ट्रैक का परीक्षण शुरू किया जाएगा। बता दें कि इंदौर मेट्रो का आम नागरिकों के लिए परिचालन 31 मई 2025 से शुरू हुआ था। फिलहाल मेट्रो पांच स्टेशनों के बीच करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है।16 स्टेशनों पर तेजी से चल रहा काम-मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि गांधी नगर से मालवीय नगर तक सभी 16 स्टेशनों पर निर्माण कार्य पूरा करने के उद्देश्य से परीक्षण और कमीशनिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। एकीकृत परीक्षण और कमीशनिंग अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है।उन्होंने बताया कि प्राथमिकता कॉरिडोर के अंतर्गत मालवीय नगर चौराहा मेट्रो स्टेशन तक ट्रायल रन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं और जल्द ही पूरे प्राथमिकता कॉरिडोर पर व्यापक परीक्षण किया जाएगा।अब सिर्फ 25 मिनट चलेगी मेट्रो-मेट्रो प्रबंधन के अनुसार यह निर्णय पूरे प्राथमिकता कॉरिडोर पर आम जनता के लिए मेट्रो सेवाएं जल्द शुरू करने की दिशा में उठाया गया है। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत संशोधित परिचालन समय-सारणी 11 जनवरी से प्रभावी होगी। संशोधित व्यवस्था के अनुसार रविवार से मेट्रो का संचालन केवल एक फेरे में होगा। इस तरह मेट्रो का कुल परिचालन समय अब मात्र 25 मिनट का रहेगा।

  • गांधी नगर स्टेशन से दोपहर 3 बजे
  • सुपर कॉरिडोर-03 स्टेशन से दोपहर 3:25 बजे
Share:

संबंधित समाचार