मेक्सिकन नेवी का जहाज न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया, 19 लोग घायल, 2 की मौत

ब्रह्मास्त्र वाशिंगटन

अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेक्सिकन नेवी का ट्रेनिंग जहाज कुआउतेमोक ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम को 8.30 बजे हुई।

 

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें जहाज का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से टकराता नजर आ रहा है। न्यूयॉर्क के मेयर ने बताया कि जहाज के टकराने से 19 लोग घायल हो गए और 2 की मौत हो गई। जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया के अनुसार, कुआउतेमोक पर करीब 277 क्रू मेंबर थे। यह जहाज न्यूयॉर्क में एक फ्रेंडली टूर पर आया था। न्यूयॉर्क की इमरजेंसी क्राइसिस मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं। वहीं, मेक्सिकन नेवी का कहना है कि जहाज को नुकसान हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जहाज न्यूयॉर्क पियर 17 से आइसलैंड की तरफ जा रहा था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment