मास्टर प्लान की सड़कों पर गंदगी देख भड़के इंदौर निगमायुक्त, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

इंदौर। स्वच्छतामें आठ बार देश में नंबर वन रह चुके इंदौर में सफाई में लापरवाही का मामला सामने आने पर नगर निगम आयुक्त सख्त नजर आए। सोमवार को नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान की सड़कों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सड़क पर कचरा और गंदगी फैली मिली, जिसे देखकर निगमायुक्त नाराज हो गए और कड़ा रुख अपनाते हुए दो सफाई दरोगाओं का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।सोमवार को निगमायुक्त जोन क्रमांक 2 और जोन क्रमांक 12 में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। निरीक्षण के दौरान मास्टर प्लान की सड़कों पर जगह-जगह कचरा बिखरा हुआ मिला। इस पर निगमायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के साथ अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, प्रभारी योजना शाखा नरेश जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, उपयंत्री पराग अग्रवाल सहित निगम के अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित निरीक्षण के साथ-साथ जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर की स्वच्छता रैंकिंग और व्यवस्था दोनों बनाए रखी जा सकें।बिना रुकावट किया जा सके काम-निगमायुक्त सिंघल ने जोन क्रमांक 2 और 12 में आने वाले चंद्रभागा पुल से कलालकुई तक और चंद्रभागा पुल से मछली बाजार रोड तक का दौरा किया। इस दौरान मास्टर प्लान की सड़क निर्माण काम में बाधक बने अवैध और अनावश्यक निर्माणों को हटाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।कचरा और गंदगी मिलने पर हुए नाराज-मछली बाजार इलाके में रोड पर कचरा और गंदगी मिलने पर निगमायुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए जोन क्रमांक 2 के वार्ड क्रमांक 68 के दरोगा मनीष पथरोड़ और जोन क्रमांक 12 के वार्ड क्रमांक 59 के दरोगा जहीर खान का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि इलाके में सफाई व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो संबंधित क्षेत्रीय सीएसआई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment