दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में निजी एजेंसी क्रिस्टल में काम करने वाली महिला सुरक्षा गार्ड ने फिर अपना आपा खोते हुए एक श्रद्धालु के साथ मारपीट की। इस बार गार्ड ने श्रद्धालु के ऊपर कुर्सी फेंक कर हमला किया। महिला गार्ड द्वारा श्रद्धालु से की गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
बताया जाता है कि मंदिर में बड़े गणेश के सामने घाटी पर बने गेट नंबर 4 से प्रवेश को लेकर उनमें विवाद हुआ था। समिति ने कार्रवाई कर गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया है। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है निजी सुरक्षा गार्ड ज्योति कुर्सी उठाकर महिला श्रद्धालु पर फेंक कर हमला कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने दोनों को बीच-बचाव कर अलग किया। दरअसल एक श्रद्धालु महिला नियमित दर्शनार्थी है और उसके साथ एक अन्य महिला श्रद्धालु गेट से प्रवेश कर रही थी।
गेट पर रोकने के बाद विवाद
आगे से दूसरी जगह तैनात करेंगे
सुरक्षा गार्ड ने महिला को गेट से प्रवेश करने से रोका तो इसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और गार्ड ने श्रद्धालु महिला को कुर्सी फेंक कर मारने की कोशिश की। मामले में मंदिर समिति के उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने कहा कि क्रिस्टल सुरक्षा एजेंसी की महिला गार्ड ज्योति की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है और उसे नोटिस देकर कहा है कि भविष्य में उसे वापस काम पर रखा भी जाएगा, तो उसे ऐसी जगह तैनात करेंगे, जहां श्रद्धालुओं से सीधा संपर्क न हो।
मंदिर में पहले भी हो चुके हैं
निजी सुरक्षा गार्डों के विवाद
मंदिर में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है जब महिला सुरक्षा कर्मी का श्रद्धालु से विवाद हुआ हो। इससे पहले 14 फरवरी को महाकाल महालोक के त्रिवेणी संग्रहालय के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान भी उसकी फूल-प्रसादी की दुकान लगाने और तिलक लगाने वाली महिलाओं से मारपीट हुई थी। उस समय भी सुरक्षा कर्मी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
