मकर संक्रांति- गोरखपुर में सीएम योगी ने चढ़ाई खिचड़ी, वाराणसी के गंगा घाट पर भी भीड़

प्रयागराज में 15 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली/गोरखपुर

देशभर के कई हिस्सों में गुरुवार को भी मकर संक्रांति मनाई जा रही है। गंगा, यमुना और नर्मदा जैसी प्रमुख नदियों के तटों पर लाखों लोग सुबह से डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह खिचड़ी चढ़ाकर मकर संक्रांति की शुरूआत की।

प्रयागराज माघ मेले में आज मकर संक्रांति का स्नान पर्व है। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह 7 बजे तक 15 लाख श्रद्धालुओं कर स्नान चुके हैं। प्रशासन के मुताबिक, आज करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। प्रयागराज के संगम में इससे पहले बुधवार शाम 5 बजे तक करीब 65 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया थे। इधर, वाराणसी के गंगा घाटों पर भी लोगों की भीड़ है। पंजाब में आज माघी पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर अमृतसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सचखंड श्री दरबार साहिब में पवित्र स्नान किया।

गोरखपुर में सीएम योगी ने मकर संक्रांति पर गुरुवार तड़के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी ने सुबह 3:40 बजे मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। नाथ परंपरा के अनुसार, उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। उन्होंने गले में लटकी सीटी बजाई और दंडवत होकर प्रणाम किया। इसके बाद गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की गई, साथ ही नेपाल राज परिवार की ओर से लाई गई खिचड़ी भी चढ़ाई गई। पूजा के बाद योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment