शुजालपुर। शहर के दो प्रमुख देवालयों में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में शुजालपुर मंडी पुलिस दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है, इन आरोपियों को स्थानीय पुलिस आगर जेल से पूछताछ के लिए वारंट पर लेकर आई है।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों का पीएसटीएन डॉटा आगर व शुजालपुर में मेच कर रहा है, जिसके चलते इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बता दे शुजालपुर मंडी में प्रमुख चौराहे पर स्थित रोकडिया हनुमान मंदिर एवं ऋणकेश्वर महादेव मंदिर पर 4 जनवरी की रात्रि में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें तीन युवक मंदिर के अंदर घुसकर दानपेटी बाहर लाते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए थे। देवालयों में बेखोफ हुई इन वारदातों को लेकर नागरिकों में आक्रोश भी उत्पन्न हुआ था और ज्ञापन भी दिया गया था। मंडी थाने के प्रधान आरक्षक रामदयाल श्रीवास्तव ने बताया कि आगर पुलिस ने उनके क्षेत्र में हुई जैन मंदिर की चोरी के मामले में जांच उपरांत दो युवकों सूरज पिता नवलसिंह ठाकुर 23 वर्ष एवं सुल्तान पिता रसीद बेग 23 वर्ष दोनों निवासी चितावद थाना बडिया जिला खरगोन को पकड़ा था। आगर पुलिस की जांच में पीएसटीएन डॉटा आगर के साथ शुजालपुर में भी मेच हुआ, इस मामले में जांच के लिए आगर पुलिस शुजालपुर भी आई थी। दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद आगर पुलिस ने इन्हे न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया था। साथ ही आगर पुलिस ने इस संबंध में शाजापुर जिला पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद शुजालपुर पुलिस इन आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लाई है, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने वारदात से इंकार किया।
हालांकि आगर पुलिस को दिए बयान में इन दोनों आरोपियों ने शुजालपुर में दो मंदिरों में ताला तोडना स्वीकारा है, आरोपियों से कोई सामग्री जप्त नहीं हुई। शुजालपुर पुलिस के अनुसार स्थानीय दोनों मंदिरों में हुई वारदात में 3 लोग शामिल होना दिखाई दे रहे है, तीसरे के संबंध में पकडे गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि तीसरा आरोपी उन्हे रेलवे स्टेशन पर आग तापने के दौरान मिला था, जिसके संबंध में वे ज्यादा नहीं जानते है और तीसरा आरोपी शुजालपुर ही रूक गया था और वे चले गए थे। 402
मंदिरों में चोरी के आरोप में दो को आगर जेल से लाई पुलिस