मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR कराएंगे पीसीसी चीफ: पीएम मोदी को लिखा पत्र, इंदौर में पार्षद बोलीं- “मुंह काला करने वाले को 51 हजार दूंगी”
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से उबाल देखने को मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वन मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की घोषणा की है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला विधानसभा में कथित आपत्तिजनक भाषा के उपयोग और विपक्षी विधायकों के प्रति अनुशासनहीन रवैये से जुड़ा है।
🔹 पीएम को लिखा गया पत्र
जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि मंत्री विजय शाह ने विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
🔹 इंदौर में पार्षद का विवादित बयान
इंदौर की कांग्रेस पार्षद रेहाना अदीब ने इस विवाद को लेकर और भी आग में घी डाल दिया। एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा,
“जो भी मंत्री विजय शाह का मुंह काला करेगा, उसे मैं 51 हजार रुपये इनाम दूंगी।”
उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।
🔹 भाजपा का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेताओं के इस रवैये को अशोभनीय और अलोकतांत्रिक बताया है। बीजेपी प्रवक्ताओं का कहना है कि कांग्रेस हताशा में स्तरहीन राजनीति पर उतर आई है और इसे जनता बख्शेगी नहीं।
🔍 राजनीतिक बयानबाज़ी या रणनीति?
विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद राज्य की राजनीति में इस तरह की बयानबाजी, आने वाले निकाय चुनावों और संगठनात्मक बदलावों से जुड़ी रणनीति का हिस्सा हो सकती है। कांग्रेस जहां सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति करार दिया है।
👉 आपकी राय क्या है?
क्या नेताओं को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए या यह जनता की आवाज उठाने का तरीका है?
हमें कमेंट में बताएं।
